Diabeties a problam? What Can be Its preventive measures? मधुमेह एक समस्या | इसके निवारक उपाय क्या हो सकते हैं?


आज कल की तनाव भरी जिंदगी तथा खान पान के उचित न होने के कारन मानव शरीर बहुत भयकर बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। उन्ही में से एक बीमारी है। Diabeties यानि मधुमय। हमारे शरीर में गुलकोष मात्राअधिक हो जाती है। तो उस स्तिथि को मधुमय कहा जाता है। हम इसके बेसिक चीजों के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। हम बात करेंगे की इससे कैसे निजात पा सकते है।

जैसा की आप सब जानते है। की मधुमय का कोई फिक्स और शर्तिया इलाज तो नहीं है। पर यदि प्रतिदिन कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का प्रयोग व पौष्टिक भोजन का सेवन किया जाये तो यह हमारे शरीर में मधुमय की समस्या को ठीक रखने में काफी हद तक कारगर साबित हुआ है। वैसे तो मार्किट में बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते है जो Diabetes की समस्या से निजात दिलाने का दावा करते है। पर जब तक आप अपने खान पान और दैनिक जीवन में योग व सैर को नहीं अपनायेगे तब तक आपके शरीर में कोई भी उपचार आपको मधुमय की समस्या से निजात दिलवाने में असमर्थ है। इसलिए कुछ चीजों का परहेज करके और कुछ जड़ी बूटियों का प्रयोग करके हम इस समस्या आराम पा सकते है। एलज़ाक हर्बल इंडिया की एक रेमेडीज Diabazac के नाम से आती है। जिसके नियमित उपयोग से डायबिटीज की समस्या से आराम पाने में मदद करता है। यह बिल्कुल आयुर्वेदीक जड़ी बूटियों से बना हुआ है। आईये जानते है की इसमें कौन सी जड़ी बुटिया है और इनके क्या-२ उपयोग है या ये जड़ी बुटिया मुधमय में कैसे काम करती है। आईये जानते है इनके बारे में।

Neem(नीम ) (Azadirachta Indica) : नीम में ग्लाइकोसाइड्स और एंटी वायरल गुण होते है यह शरीर में शुगर के लेवेल को संतुलित करने में मदद करता है। तथा नीम में कुछ ऐसे और भी गुण होते है जो गुलकोज को भी संतुलित करने में मदद करता है।

Karela (करेला )(Momordica Charantia): करेले में एंटी डायबिटिक्स, चरनटीन, पॉलीपेप्टाइड-पी या पी-इंसुलिन, पॉलीपेप्टाइड-पी या पी-इंसुलिन होता है। करेले के इन्ही गुणों के कारण यह शुगर लेवल को संतुलित करने में सहायक है। इसमें मौजूद चिरंटीन गुल्कोस लेवल को ठीक रखने में सहयक है। करेला शरीर के शुगर लेवल को कम करने में सहायक होता है।

Jamun (जामुन) (Eugenia Jambolana): जामुन में ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है जामुन की छाल और पतो में शुगर को संतुलत करने के गुण होते है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण भी होते है यह मधुमय के रोगी के लिए रामबाण है।

Gudmar (गुड़मार) (Gymnema Syvestre): गुड़मार के प्रयोग से शुगर लेवल की ठीक रखने में बहुत मदद मिलती है। गुड़मार में एंटी-एथेरोस्‍क्‍लेरोटिक, हाइपोग्‍लइसेमिक गुण होते है। जोकि शुगर लेवल को सतुलित करने में मदद करता है। यह टाइप -2 मधुमय में कारगर है। यह शुगर टाइप -2 से जूझ रहे रोगी में हाइपरग्लिसिमिया को नियत्रित करने में सहायक है।

Chirayta (चिरायता ) ( Swertia Chirata) : चिरायता में तिक्त रस, अमारोगेंटिन बायोएक्टिव कंपाउंड गुण होता है। जो मधुमय में काम करता है।

Tulsi (तुलसी) (Ocimum Sanctum) : वैसे तो तुलसी में इतने गुण है। जिनका कोई अंत नहीं है। उन्ही गुणों में से एक है। हाइपोग्लाइसेमिक लेवल कंट्रोल गुण होता है। जिसके कारण यह मधुमय को संतुलित करता है। यहाँ तक कहा जाता है। की अगर तुलसी के पते चबा ले तो वो भी शुगर लेवल को कम करने में सक्षम है।

Bel Patta (Aegle Mermelos) : इसमें बेलपत्र में पेंटिन्स और मार्मेलोशिन पाया जाता है। जोकि शुगर लेवल को संतुलित करने का काम करता है।


किन्तु मेने पहले भी कहा है की आपको तले खाने, से मीठे से और जंक फ़ूड से परहेज रखना होगा। और नियमित रूप से योग, सैर को अपनाना पड़ेगा। तभी ये रेमेडीज काम करेगी नहीं तो कोई फायदा नहीं है। किसी भी काढ़े का या किसी भी जड़ी बूटीओ का। तो योग करे, निरोग रहे और पोस्टिक भोजन करे। और स्वस्थ रहे। व अपने चिकित्सक से सलाह लेते रहे।

(Due to the stressful life of today's time and the lack of proper food and drink, the human body is becoming more and more prone to diseases. One of them is disease. Diabetes means Sugar. There is an excessive amount of glucose in our body. So that state is called Diabetes. We will not talk much about its basics. We will talk about how to get rid of it.
As you all know that there is no fixed and conditional treatment for Diabetes. But if some Ayurvedic herbs are used and nutritious food is consumed daily, then it has proved to be effective to a great extent in keeping the problem of sugar in our body right. By the way, there are many products available in the market which claim to get rid of the problem of diabetes. But unless you adopt yoga and walk in your diet and daily life, then any treatment in your body is unable to get you rid of the problem of Diabetes.
Therefore, by avoiding some things and using some herbs, we can get relief from this problem. A remedies with the name of Diabazac comes from Elzac Herbal India. Its regular use helps in getting relief from the problem of diabetes. It is completely made from Ayurvedic herbs.
Let us know which herbs are there in it and what are their uses or how does this herb work in the Diabetes. Let's know about them.
Neem (Neem) (Azadirachta Indica): Neem has glycosides and anti-viral properties, it helps in balancing the sugar level in the body. And neem has some other properties that help in balancing the glucose as well.
Karela (Bitter gourd) (Momordica Charantia): Bitter gourd contains anti-diabetic, charantin, polypeptide-p or p-insulin, polypeptide-P or P-insulin. Due to these properties of bitter gourd, it is helpful in balancing the sugar level. The chirantin present in it is helpful in keeping the glucose level right. It is a panacea for the diabetic patient.
Gudmar (Gummar) (Gymnema Syvestre): The use of Gudmar helps a lot in keeping the sugar level right. Gudmar has anti-atherosclerotic, hypoglycemic properties. Which helps in balancing the sugar level. It is effective in Diabetes type-2 diabetes. It is helpful in controlling hyperglycemia in a patient suffering from Diabetes type-2.
Chirayta (Swertia Chirata) : Chirata has the properties of Tikta Juice, Amarogentin, a bioactive compound. One who works in Diabetes.
Tulsi (Basil) (Ocimum Sanctum): By the way, basil has so many properties. which have no end. It is one of those qualities. Has hypoglycemic level control properties. Due to which it balances the honey. Even called. That if you chew basil leaves, then it is also able to reduce the sugar level.
Bel Patta (Aegle Mermelos): Pentines and Marmeloshin are found in Bel Patta. Which works to balance the sugar level..
But I have said before that you have to avoid fried food, sweet and junk food. And have to adopt yoga, walk regularly. Only then these remedies will work, otherwise there is no use. of any decoction or of any herb. So do yoga, stay healthy and eat Healthy food. and stay healthy. And keep consulting with your doctor.)
To Buy Diabazac Syrup (An Ayurvedic Syrup) Click here 

Comments

Send Distribution/Franchise Query

Name

Email *

Message *

Popular posts from this blog

Gasovit Plus Tablets

MSK PURE :त्वचा रोगो में महामंजिष्ठारिष्ट, सारिवाद्यासव, खदिरारिष्ट के फायदे। (Benefits of Mahamanjishtharishta, Sarivadyasava, Khadirarishta on skin disease)

Nano Curcumin, Piperine and Natural Lycopene Capsules